NEET : प्रदेश से इस साल बढ़े पांच हजार आवेदन, 7 मई को परीक्षा

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की होने वाली नीट परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड आवेदन आए। परीक्षा 7 मई को होगी। इस साल मप्र से परीक्षा में 81 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। यह पिछले साल से 5 हजार अधिक है। पिछले साल 76 हजार ने परीक्षा दी थी। यदि आप पहली बार में नीट क्लीयर करना चाहते हैं तो विशेषज्ञों के इस टिप्स को फॉलो करें।
गांधी मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक्स एचओडी डॉ. सुनीत टंडन ने कहा, प्लानिंग करें। नीट कब देना है और कितना समय बचा ...इस पर ध्यान देकर स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी बनाएं। फिर तैयारी करें। बेसिक फंडामेटल क्लीयर होना जरूरी है।
परीक्षा पैटर्न
- 720 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा।
- एक प्रश्न चार अंक का होगा।
- गलत उत्तर देने पर 1 अंक कटेंगे।
- फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी में सेक्शन-ए में 35 प्रश्न होंगे।
- सेक्शन-बी में 15 प्रश्न होंगे।
- 15 में से 10 प्रश्न करने होंगे।
- 200 में 180 प्रश्न हल करने होंगे।
- कुल 720 अंकों की परीक्षा होगी।
- 4,180 सीटों पर होंगे दाखिले
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया, प्रदेश में 14 सरकारी व 11 निजी मेडिकल कॉलेजों की 4180 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 81 हजार आवेदन किए गए हैं। एमबीबीएस छात्रों की पहली पसंद हेाती है, लेकिन आयुर्वेद बीएएमएस दूसरे स्थान पर है।