SAHDOL : ट्रेनें लेट, शहडोल में हल्की बारिश से अब कंपकंपाती ठंड

 

SAHDOL  : ट्रेनें लेट, शहडोल में हल्की बारिश से अब कंपकंपाती ठंड

शहडोल। कश्मीर में हो रही बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ के असर ने नर्मदाचंल और विंध्य के मौसम में भी बदलाव ला दिया है। स्थिति ये है कि जबलपुर, सिहोरा में सुबह से ही जहां सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं वहीं शहडोल जिले को सुबह बारिश ने खूब भिगाया है। शहडोल में हल्की बारिश होने से माहौल में ठंडक घुल गई और शीतलहर शुरु हो गई है। इस वजह से पारा भी लुढ़क गया है। शहडोल के अलावा डिंडोरी और सिहोरा में भी तेज बारिश हुई है। इस वजह से बी इन जगहों पर शीत लहर चल रही है। 

ग्वालियर में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में विंध्य में हल्की बारिश की आशंका जताई है। उधर जम्मू-कश्मीर के पीर-पंजाल घाटी में भी आज सुबह से ही बर्फबारी होने के कारण पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चलने खबरें आ रही हैं। शनिवार को ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि भोपाल में 13.3 डिग्री दर्ज किया गया।  

ठिठुरने पर बाध्य आमजन
वहीं बारिश ने शहडोल में जनजीवन अस्त व्यस्त करने के साथ लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया। दूसरी ओर सर्दियों के बढ़ने से रेलवे ट्रैक के सिकुड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। घने कोहरे और ठंड में एक ओर जहां दृश्य क्षमता प्रभावित होती है वहीं रेलवे ट्रैक पर भी क्रैक होने की संभावना बनी रहती है। 

ट्रेनें हो रहीं लेट, सिकुड़ रहे ट्रैक
ठंड बढ़ने से सतना से कटनी की ओर एवं इलाहाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय पर भी असर दिखने लगा है। बढ़ती ठंड और कोहरे से हर साल कई ट्रेनें धीमी गति से पटरी पर दौड़ती हैं जिससे डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कई कई घंटे तक लग जाते हैं। दूसरी ओर कई स्टेशनों में अलाव की व्यवस्था न हो पाने के काऱण भी यात्री ठिठुरने को मजबूर हैं। रात्रि में बढ़ती ठंड के साथ यात्रियों को सतना के प्लेटफार्म में जमीन पर कांपते हुए बैठना-लेटना पड़ रहा है। फिलहाल गोदान, महाकौशल, गोंडवाना, दयोदय, चित्रकूट, संघमित्रा, शक्तिपुंज, पुणे सुपरफास्ट, अमरावती-जबलपुर सुपरफास्ट ट्रेनें लेट हो रही हैं।

Related Topics

Latest News