घर की खुदाई में मजदूर को इतना खजाना मिला, मारे डर के पुलिस को दे आया!

 
image

मध्य प्रदेश : के दामोह में एक मजदूर को खुदाई करते वक्त चांदी के सिक्के मिले. एक दो नहीं, पूरे 240 सिक्के. बताया जा रहा है कि उनकी कीमत लाखों में होगी. पहले तो मजदूर खजाना लेकर अपने घर गया (Silver Treasure Damoh MP). लेकिन अगले दिन ही उसने सारे सिक्के पुलिस के हवाले कर दिए. वो बताता है कि रात में उसे नींद नहीं आई. मन में पकड़े जाने का डर भी था और ये नेक विचार भी कि खजाना उसका नहीं किसी और का है.

 रिपोर्ट के मुताबकि, मामला दामोह जिले के बड़ापुरा क्षेत्र का है. यहां रहने वाला हल्ले अहिरवार दिहाड़ी मजदूरी करके पैसे कमाता है. मंगलवार, 18 अप्रैल को उसे एक खंभे के लिए गड्ढा खोदने का काम मिला था. खुदाई के दौरान ही हल्ले को एक मटका मिला जो कि चांदी के सिक्कों से भरा था. मजदूर ने खजाना घर ले गया. लेकिन फिर अगली सुबह ही उसने सारे सिक्के पुलिस को सौंप दिए. पुलिस ने भी हल्ले अहिरवार की ईमानदारी की तारीफ की है.

कितने कीमती हैं सिक्के?
कुछ सिक्कों पर साल 1887 की मुहर लगी हुई है तो कुछ पर 1905 की. उनपर ब्रिटिश कालीन विक्टोरिया रानी की छाप बनी है. पीछे की तरफ 'एक रुपया' और 'इंडिया' भी लिखा हुआ है

ब्रिटिश कालीन विक्टोरिया रानी वाले सिक्के बाजार में 800 रुपये के हिसाब से बेचे जाते हैं.

खुदाई में मिले 240 सिक्कों की कीमत का आकलन किया जाए तो उनकी कीमत करीब 1 लाख 92 हजार रुपये होगी. कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

अहिरवार ने सिक्के जमा कर दिए हैं. पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने पुरातत्व विभाग और खनिज विभाग से साइट और सिक्कों की जांच के लिए संपर्क किया है.

जिस घर के नीचे से सिक्के मिले हैं, वो बहुत पुराना है. परिसर में एक मंदिर भी है. जमीन की मालकिन मीनाक्षी उपाध्याय का कहना है कि उन्हें सिक्कों के बारे में कुछ नहीं पता है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि खुदाई में और ज्यादा मूल्यवान चीजें निकल सकती हैं.

Related Topics

Latest News