CRIME : पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या : वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश

 
CRIME : पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या : वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश
टीकमगढ़। पलेरा थाना क्षेत्र के सतवारा गांव में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिसबल गांव पहुंचा और आरोपित को गिरफ्तार करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामले में एसडीओपी का कहना है कि अवैध संबंधों की आशंका में यह हत्या हुई है, इसके कारण दोनों के पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।
पुलिस ने बताया कि पलेरा थाना क्षेत्र के सतवारा गांव में पति पत्नी के विवाद के चलते पति सुरेंद्र निरंजन उम्र 36 वर्ष ने पत्नी रेखा निरंजन उम्र 32 की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान चाकू का उपयोग भी किया गया। एसडीओपी योगेंद्र भदौरिया ने बताया कि आये दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता था। पति के शक था कि पत्नी के किसी के साथ संबंध हैं, इसके चलते उसने हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति को गिफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। 


Related Topics

Latest News