25 सितंबर से पूरे देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर-हावड़ा ट्रेन हुई शुरू : नीमच-भोपाल के बीच SPECIAL TRAIN भी शुरू
इसी कड़ी में इन दिनों एक और मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 25 सितंबर से देश में फिर से टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एक कथित आदेश कॉपी भी वायरल किया जा रहा है।
वायरल मैसेज की जांच के बाद भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इसका खंडन किया है। पीआईबी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि ये वायरल मैसेज फर्जी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
Claim: An order purportedly issued by National Disaster Management Authority claims that it has directed the government to re-impose a nationwide #Lockdown from 25th September. #PIBFactCheck: This order is #Fake. @ndmaindia has not issued any such order to re-impose lockdown. pic.twitter.com/J72eeA62zl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 12, 2020