मौत से पहले 4 युवतियों के साथ ये काम कर रहे थे Shane Warne : घर का CCTV फूटेज आया सामने

 

मौत से पहले 4 युवतियों के साथ ये काम कर रहे थे Shane Warne : घर का CCTV फूटेज आया  सामने

नई दिल्ली: Shane Warne massage ऑस्ट्रेलिया दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के निधन के बाद से खेल जगत में शोक की लहर है। उनके निधन को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद यह कहा गया है कि वॉर्न की मौत नेचुरल तरीके से हुई है। बता दें कि शुक्रवार को शेन वॉर्न ने थाईलैंड में आखिरी सांस ली। वॉर्न 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते दुनिया से अलविदा कह गए।

READ MORE : दगाबाज पड़ोसी ने किया युवती का रेप : पति से तंग आकर रहने लगी से दूर, शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दैहिक शोषण

वहीं, दूसरी ओर शेन वॉर्न के घर का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है, जो उनके निधन से कुछ समय पहले का बताया जा रहा है। इस फुटेज से खुलासा हुआ है कि शेन वॉर्न ने मसाज करने वाली चार महिलाओं को रिजॉर्ड में बुलाया था। शुक्रवार की दोपहर एक बजकर 53 मिनट पर चार महिलाएं रिजॉर्ड में आई थी, जिनमें से दो शेन वॉर्न के कमरे में गई और अन्य दो उनके दोस्तों के पास चली गई थी। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक सभी दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर रिजॉर्ड से निकली थी महिलाएं। इसके दो घंटे 17 मिनट बाद यानी 5:15 मिनट पर शेन वॉर्न को पहली बार बेसुध देखा जाता है, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

READ MORE : प्यार के आगे झुके दो परिवार : 5 महीने बाद शादी को तैयार, सगाई होने के बाद बिगड़ी दो परिवारों में बात, मंगेतर के साथ भागी युवती

थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत नेचुरल कारणों से हुई है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है।

READ MORE : REWA से BHOPAL और इंदौर के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड वॉर्न का पसंदीदा मैदान था, उन्होंने 1994 पर इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हैट्रिक ली थी। एमसीजी मैदान के बाहर वॉर्न की प्रतिमा लगी है। एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम भी एस के वॉर्न स्टैंड रखने का फैसला किया गया है।

READ MORE : Google ने इंदौर के युवा अमन को दिया 65 करोड़ का इनाम : गूगल की 280 गलतियां खोज कर भेजी थी बग रिपोर्ट

शेन वार्न ने अपने करियर के दौरान 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट चटकाए थे, जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट उनके खाते में दर्ज किए गए थे। टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिहाज से श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर के गेंदबाज वार्न ने उनसे पहले 700 विकेट पूरे किए थे। वे गेंदबाजी के इस ऊंचे शिखर को छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।

READ MORE : लड़कियों का शौकीन SI ने किया रेप : युवती से सोशल मीडिया में दोस्ती, बोली ; रात को पगला जाता है मेरे साथ तो रेप से भी ज्यादा ये हुआ...


Related Topics

Latest News