टेनिस की 'ग्लैमर गर्ल' मारिया शारापोवा खुद को ऐसे रखतीं हैं फिट, वर्कआउट का वीडियो वायरल

 
टेनिस की 'ग्लैमर गर्ल' मारिया शारापोवा खुद को ऐसे रखतीं हैं फिट, वर्कआउट का वीडियो वायरल

नई दिल्ली। रूस की ग्लैमरस टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा रिटायरमेंट के बाद भी चर्चा में रहती है। वो अकसर अपने फिटनेस वीडियोज के जरिए अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं।

 

मारिया शारापोवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया है जिसका कैप्शन है, 'कुछ मिनट या कुछ साल हो चुके हैं जब मैंने लियोटार्ड ड्रेस पहना है। खुद को मोटिवेट करने के लिए कुछ भी करूंगा। घर से मैं वर्कआउट कर रही हूं.. खुद को मत रोको.

टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने काफी वक्त तक ब्रिटिश बिजनेसमैन अलेक्जेंडर गिल्क्स के साथ रहने के बाद दिसंबर 2020 में सगाई का ऐलान कर दिया था। इसके जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

Related Topics

Latest News