इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाने वाली 'थेरगाव क्वीन और क्रिमिनल लड़कियां गिरफ्तार
इंस्टाग्राम इस 'थेरगाव क्वीन' के नाम से अकाउंट चलाने वाली युवती और उसकी दूसरी साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ वाकड पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं, उनका एक युवक साथी अभी भी फरार है.
जिसे पुलिस अब भी ढूंढने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि ये लोग अश्लील वीडियो बनाते थे, जब पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली तब जाकर उन्होंने गिरफ्तारी की. लड़की का जो इंस्टाग्राम बायो है, उसमें उसने लिखा है, '𝑺𝒂𝒌𝒔𝒉𝒊 𝑯𝒆𝒎𝒂𝒏𝒕 𝒔𝒉𝒓𝒊𝒔𝒉𝒓𝒊𝒎𝒂𝒍, 𝑨𝒏𝒈𝒓𝒚 𝒈𝒊𝒓𝒍, 𝒐𝒘𝒏 𝒗𝒐𝒊𝒄𝒆, 𝒄𝒂𝒌𝒆 𝒎𝒖𝒓𝒅𝒆𝒓, 𝓒𝓻𝓲𝓶𝓲𝓷𝓪𝓵.....
दरअसल, इंस्टाग्राम पर "थेरगाव क्वीन" नाम से अकाउंट चलाने वाली इस युवती का नाम साक्षी हेमंत श्रीश्रीमल बताया जा रहा है. जो पिंपरी चिंचवड के थेरगाव इलाके की रहने वाली है. साक्षी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कई वीडियो बनाये, जो वायरल हो गए. इन सभी के वीडियो में अभद्र टिप्पणी, अश्लील हरकतें, गाली गलौज थी. वहीं कुछ वीडियो में जान से मारने की धमकी दी गई थी.
अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर
इसके बाद वाकड पुलिस थाने की महिला सब इंस्पेक्टर संगीता जिजाभाऊ गोडे ने इस मामले शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साक्षी हेमंत श्रीश्रीमल समेत पुणे मे रहने वाला उसके मित्र कुणाल कांबळे और चिंचवड इलाके मे रहने वाली सहेली साक्षी राकेश कश्यप के खिलाफ धारा 292, 294, 506, 34 के साथ साथ IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.