Airtel का यह सबसे सस्ता प्लान दे रहा है इतने GB डाटा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 
        Airtel का यह सबसे सस्ता प्लान दे रहा है इतने GB डाटा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Bharti Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. ये यूजर्स को कई Prepaid Plans ऑफर करती है. Airtel के Prepaid Plans में 4G डेटा वाउचर भी शामिल हैं. यानी अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप 4G डेटा वाउचर ले सकते हैं. 

Airtel का यह सबसे सस्ता प्लान दे रहा है इतने GB डाटा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Airtel के 4G डेटा वाउचर की कीमत केवल 19 रुपये से शुरू होती है. ये वाउचर उस टाइम काफी काम आएगा जब आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो और आपको कुछ डेटा की जरूरत हो. हालांकि, जियो के 4G डेटा वाउचर की कीमत इससे सस्ती है. 

Airtel का यह सबसे सस्ता प्लान दे रहा है इतने GB डाटा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

जियो के 4G डेटा वाउचर की कीमत 15 रुपये से शुरू होती है. Airtel के 19 रुपये वाले वाउचर में 1GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है. यानी अगर आप 1GB डेटा एक दिन में नहीं खत्म करते हैं तो वो एक्सपायर हो जाएगा. 

Airtel का यह सबसे सस्ता प्लान दे रहा है इतने GB डाटा, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Airtel 19 रुपये के डेटा वाउचर के अलावा भी कई दूसरे वाउचर ऑफर करती है. कंपनी यूजर्स को 58 रुपये, 98 रुपये, 108 रुपये, 118 रुपये, 148 रुपये और 301 रुपये वाला वाउचर ऑफर करती है. इसमें से कई वाउचर ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ भी आते हैं. 

Airtel का 58 रुपये वाला डेटा वाउचर 3GB डेटा के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी यूजर्स के चल रहे प्रीपेड प्लान जितनी होती है. 98 रुपये वाला डेटा वाउचर 5GB डेटा और चल रहे प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी के साथ आता है. 

आपको बता दें कि एयरटेल के बेस डेटा वाउचर 19 रुपये के अलावा सभी डेटा वाउचर की वैलिडिटी पहले से चल रहे प्लान की वैलिडिटी जितनी होती है. ज्यादा डेटा के लिए यूजर्स 301 रुपये वाला पैक ले सकते हैं. इसमें 50GB डेटा Wynk Music Premium सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाता है. 

Related Topics

Latest News