Modi Sarkar new Pension Scheme: शादीशुदा लोगों के लिए अच्छी खबर, अब हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये

 
image

New Delhi : सरकार द्वारा लोगों की सहायता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत मंथली पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना को 26 मई 2020 को शुरु किया गया था।

इस योजना का लाभ पाने के लिए दम्पत्ति 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। अगर पति-पत्‍नी दोनों चाहें तो अभी निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं। जानिए पूरी योजना के बारे में...

वय वंदना योजना क्‍या है? (Vay Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सामाजिक सुरक्षा ( Modi Sarkar Pension Scheme) योजना है. जिसके तहत लाभार्थी को मासिक पेंशन मिलेगी. इसे भारत सरकार लेकर आयी है जबकि इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कर रहा है.

पति पत्‍नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वे अधिकमत 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. पहले निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ा कर बाद में डबल किया गया.

दूसरी योजनाओं के मुकाबले, इस स्‍कीम में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है. 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग इस पेंशन प्लान को चुन सकते हैं.

ऐसे मिलेगी हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन

अगर पति पत्‍नी दोनों इस स्‍कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 8,10,811 रुपये की रकम निवेश करनी होगी, यानी कुल 16 लाख 21 हजार 622 रुपये. इस स्‍कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्‍याज भी मिलेगा.

इस तरह आपको मंथली पेंशन के रूप में 10 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना में एक प्‍लान यह भी है कि एक ही शख्‍स इस योजना में निवेश कर सकता है. अगर आप 8,10,811 रुपये निवेश करेंगे तो आपको मंथली पेंशन 5 हजार रुपये मिलेगी.

10 साल में पूरा अमाउंट वापस
यह योजना 10 साल के लिए है. आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश किया गया पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा. इस स्‍कीम को आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

Related Topics

Latest News