Today TN SSLC Declared 10th Supplementary Result 2024 : 10वीं का रिजल्ट जारी,फटाफट ऐसे करें चेक

 
cghn

TN SSLC Declared 10th Supplementary Result 2024 : dge.tn.gov.in: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने तमिलनाडु स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा (TN SSLC) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। निदेशालय ने आज यह रिजल्ट समय से पहले जारी कर दिया है। आज यह रिजल्ट 2 बजे जारी होना था, लेकिन बोर्ड ने 11 बजे के करीब ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

इतने स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा
बता दें कि TN SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षाएं इस साल 2 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक चली थीं। इन परीक्षाओं में 8,94,264 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 4,47,061 लड़कियां और 4,47,203 लड़के थे। कुल 8,18,743 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत 91.55 फीसदी रहा। इस परीक्षा में वह बच्चे शामिल हुए थे जो TN SSLC कक्षा 10 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हुए थे।

वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट रहा था कुछ ऐसा
बता दें कि इस साल TNDGE ने TN SSLC कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 10 मई को जारी किया था। इस एग्जाम में कुल 91.55 प्रतिशत उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की थी। इसमें लड़कियों ने 94.53 प्रतिशत उत्तीर्णता दर के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.58 प्रतिशत रहा था।

कैसे चेक करें परिणाम?

  • TN SSLC सप्लीमेंट्री एग्जाम 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन मिलेगा वहां क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां पर ‘Supplementary Exam – Result – Statement of Marks Download’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी वहां पर एग्जाम रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Related Topics

Latest News