ALERT : रीवा में दिल्ली से आया युवक CORONA पॉजिटिव, मरीजों का आकड़ा पहुँचा 48
Jun 22, 2020, 13:00 IST
रीवा. दिल्ली, मुंबई से आने वाले प्रावासियों की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव आ रही। इसको लेकर स्वास्थ्य अमला सक्रिय है। रीवा में एक और दिल्ली से पॉजिटिव केस आा है। रीवा के रहने वाले मरीजों की संख्या बढकऱ 43 हो गई। पांच बाहरी को मिलाकर 48 पॉजिटिव की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 39 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।
ये भी पढ़े : रीवा की रवीना खान ने हिंदू लड़के से रचाया विवाह : हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
ये भी पढ़े : रीवा की रवीना खान ने हिंदू लड़के से रचाया विवाह : हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
सीधी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई
मुख्य चिकित्साधिारी को भेजी गई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक छह दिन पहले दिल्ली से निजी वाहन से रीवा, सतना और सीधी के निवासी एक साथ साथ 11 लोग 15 जून को दिल्ली से यात्रा कर 16 जून को रीवा पहुंचे। सभी अपने-अपने घर चले गए। सीधी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। सूचना मिलने पर कान्टेक्ट में आए रीवा निवासी चार लोगों का सैंपल 17 जून को लिया गया। कोरोना नोडल डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली से आने वाले चार लोगों में गुढ़ तहसील क्षेत्र के मनिकवार के हिनौती गांव निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को केयर सेंटर में रखा गया है।
ये भी पढ़े : कोरोना की जंग लड़ रहे DOCTOR ने अचानक से दिया इस्तीफा ,प्रभारी बीएमओ पर मढ़े कई आरोप : स्वास्थ्य अमले में मचा हडक़ंप
ये भी पढ़े : कोरोना की जंग लड़ रहे DOCTOR ने अचानक से दिया इस्तीफा ,प्रभारी बीएमओ पर मढ़े कई आरोप : स्वास्थ्य अमले में मचा हडक़ंप
भाई-बहन की रिपोर्ट निगेटिव, डिस्चार्ज
शनिवार को रतहरा निवासी भाई-बहन की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय ने बाताया कि शनिवार को रतहरा निवासी भाई, बहन को डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ में बाहर लखनऊ पॉजिटिव और रीवा में दूसरी जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर महाजन टोला निवासी युवक छोड़ दिया गया है। रीवा में अब एक्टिस केस 3 हैं। सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़े : 21 साल की उम्र में वतन के लिए शहीद, CM ने परिजनों को 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान
174 संदिग्धों का लिया सैंपल
ये भी पढ़े : 21 साल की उम्र में वतन के लिए शहीद, CM ने परिजनों को 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान
174 संदिग्धों का लिया सैंपल
जिले में 174 नए संदिग्धों का सैंपल लिया गया है। अब तक कुल 2846 संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है। जिसमें 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसमें 39 की मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। आज 89 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 2599 की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है। अब तक लिए गए सैंपलों में से 55 के सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं। अभी 132 की रिपोर्ट आना बाकी है।
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com