REWA : कालेजों में अतिथि विद्वानों की होगी फिर से नियुक्तियां : इस दिन से जमा कर सकेंगे आवेदन, ये होगी अंतिम तारीख

 
REWA : कालेजों में अतिथि विद्वानों की होगी फिर से नियुक्तियां : इस दिन से जमा कर सकेंगे आवेदन, ये होगी अंतिम तारीख

रीवा। कालेजों में कई वर्षों तक अध्यापन कार्य करने वाले अतिथि विद्वानों को बीते साल नियमित नियुक्तियां होने की वजह से बाहर कर दिया गया था। जिसके चलते कई महीने तक लगातार आंदोलन भी चला। अब सरकार ने ऐसे अतिथि विद्वानों को अवसर देने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इन अतिथि विद्वानों को नियुक्त करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।

उच्च शिक्षा आयुक्त का पत्र सभी कालेजों के प्राचार्यों के पास आया है। जिसमें कहा गया है कि २० से २२ अगस्त तक अपनी योग्यता अतिथि विद्वान अपडेट कर सकेंगे। फालेन आउट अतिथि विद्वानों को विकल्प भरने का अवसर २४ से ३० अगस्त मिलेगा। मेरिट के आधार पर अतिथि विद्वानों का चयन एक सितंबर को होगा।
इसके बाद भी कालेजों में पद खाली रह जाते हैं तो हर सप्ताह रिक्तियों को भरने का कार्यक्रम चलता रहेगा। बताया जा रहा है कि अतिथि विद्वानों की इस नियुक्ति में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि नए आवेदक इसमें हिस्सा ले सकते हैं अथवा नहीं। इसलिए कई नए आवेदक भी आवेदन करने की तैयारी में हैं।



Related Topics

Latest News