REWA : मुम्बई के ठाणे स्टेशन से SPECIAL श्रमिक ट्रेन 1250 श्रमिकों को लेकर पहुंची रीवा
May 13, 2020, 18:20 IST
रीवा . महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर रीवा आई है , जिसमें एक हजार से अधिक लोग सवार थे । सभी को भोजन करवाने के बाद बसों से घरों के लिए रवाना किया गया है । महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में फंसे म . प्र . के लोगों को वापस लाया गया है । महाराष्ट्र के थाणे रेलवे स्टेशन से ट्रेन रविवार को ट्रेन रवाना हुई थी जो सांयकाल करीब सवा चार बजे रीवा पहुंची । ट्रेन में 1250 लोग सवार थे । पहले दूसरे जिले के लोगों को ट्रेन से उतारा गया जिनको बाहर भोजन के पैकेट व पानी वितरित किया गया । हर जिले के प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की थी । बसों के माध्यम से विभिन्न जिलों के यात्रियों को रवाना किया गया ।
ट्रेन में रीवा के 500 यात्री सवार थे जिनका रेलवे स्टेशन में ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । हर बोगी के सामने डाक्टरों की टीम मौजूद थी जिसने प्रत्येक यात्री की जांच की । उसके बाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर उनकी यात्रा की डिटेल नोट की गई है । जांच के बाद रीवा के यात्रियों को भी उनके तहसील मुख्यालयों के लिए रवाना किया गया । सीएसपी शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन में जबलपुर , पन्ना के अलावा रीवा व शहडोल संभाग के लोग सवार थे । स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया था जो सोशल डिस्टेसिंग के साथ यात्रियों को बाहर निकाला गया और उन्हें घरों के लिए रवाना किया गया ।