REWA : शराब कारोबारियों पर पुलिस की ताबतोड़ कार्यवाही, आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार : मचा हड़कंप
Aug 10, 2020, 09:30 IST
रीवा। जिले में शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने रविवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। इस अभियान में काफी लोग पुलिस ने पकड़े है जो महुआ की शराब बनाकर उसकी बिक्री करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मल्लहटी टोला में पुलिस ने दी दबिश
चाकघाट पुलिस ने मल्लहटी टोला में तीन अलग-अलग स्थानों में दबिश दी थी। आरोपी अमृतलाल उर्फ लाला पिता कल्लन माझी 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 के घर में दबिश देकर 60 लीटर देशी महुआ की शराब व 12 डिब्बा लाहन जब्त किया है। पुलिस ने मोहल्ले के अमित माझी पिता कल्लन माझी 22 के घर से पुलिस ने 25 लीटर व दस डिब्बा लाहन जब्त किया। शकुंतला माझी पति छोटे 38 वर्ष के घर में दबिश देकर 25 लीटर शराब व दस डिब्बा लाहन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद लाहन को नष्ट करवा दिया। ये सभी घर में अवैध शराब बनाकर उसकी बिक्री करते थे।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि उक्त आरोपी काफी समय से महुआ की शराब बनाकर उसकी कस्बे में बिक्री करते थे। उनसे पुलिस पूछताछ कर शराब बनाने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।