खुशखबरी : रीवा में बनेगा 200 बिस्तर का कैंसर अस्पताल, अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक काम पूरा करने के निर्देश : डिप्टी सीएम ने की घोषणा

 
fgfg

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को घोषणा की कि रीवा में 200 बिस्तर का कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय और संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने 35 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेशियलिटी विस्तार भवन और डॉक्टर्स क्वार्टर्स के निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने निर्माण एजेंसी को अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक काम पूरा करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी।

jyj

रीवा में ही मिलेगा कैंसर का इलाज
बैठक में बताया गया कि 20 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर यूनिट का काम आगामी 6 महीनों में पूरा किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि रीवा को स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बनाया जा रहा है ताकि संभाग के मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।

डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की संख्या भी बढ़ेगी
डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता और डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती तेजी से की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार रीवा को हेल्थ हब बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Topics

Latest News