Rewa में कॉलेज बने डांस घर : पढाई की जगह क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर बन रहीं रील्स, कॉलेज प्रशासन और टीचर बेखबर

 
fdgfh

रीवा के टीआरएस कॉलेज में कुछ छात्राओं ने क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस कर रील बनाई। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ये स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्राओं के रील्स वायरल हो गए। इसके बाद छात्र संगठनों ने विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

विवाद बढ़ता देख छात्राओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिए हैं। हालांकि तब तक यह मामला आगे बढ़ चुका था। छात्र संगठन NSUI का कहना है कि छात्राओं द्वारा क्लासरूम में ऐसे वीडियो बनाने से कॉलेज का माहौल प्रभावित हो रहा है।

डांस रील की 5 तस्वीरें देखिए-

छात्राओं ने क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस कर रील बनाई।

छात्राओं ने क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस कर रील बनाई।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ये स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्राओं के रील्स वायरल हो गए।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ये स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्राओं के रील्स वायरल हो गए।

विवाद बढ़ा तो छात्राओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिए।

विवाद बढ़ा तो छात्राओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिए।

वीडियो में यूनिफॉर्म पहलनी छात्राएं आईकार्ड के साथ दिख रही हैं।

वीडियो में यूनिफॉर्म पहलनी छात्राएं आईकार्ड के साथ दिख रही हैं।

छात्राओं ने डांस रील तब बनाया जब क्लासरूम खाली थी।

छात्राओं ने डांस रील तब बनाया जब क्लासरूम खाली थी।

एनएसयूआई ने दी आंदोलन की चेतावनी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करेंगे।

वहीं, टीआरएस कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन सर्वोपरि है और इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

एबीवीपी बोली- कॉलेज शिक्षा का स्थान है ABVP जिला संयोजक पी.एन. पांडेय ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का स्थान है, न कि अश्लील डांस और रील बनाने का। हम कॉलेज परिसर में होने वाली अश्लील और अमर्यादित गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं।

Related Topics

Latest News