रीवा में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल : नई व्यवस्था के तहत इन पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारियां : पढ़िए

मऊगंज की घटना के बाद रीवा में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह कदम पुलिस की कार्यशैली में और अधिक कसावट लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नई व्यवस्था के तहत भोपाल से रीवा स्थानांतरित हुई सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय को महिला सुरक्षा शाखा का दायित्व दिया गया है। सीएसपी 2 शिवाली चतुर्वेदी को एसडीओपी अजाक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर हिमाली पाठक को डीएसपी यातायात का अतिरिक्त प्रभार मिला है। साथ ही, सिरमौर विभाग के एसडीओपी उमेश प्रजापति को एसडीओपी मनगवां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यह फेरबदल मऊगंज में हुई पुलिस कर्मियों पर पथराव और हिंसा की घटना के बाद किया गया है। इससे पहले मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर का तबादला 24 घंटे के भीतर कर दिया गया था। इसी क्रम में रीवा में एक नई महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की भी नियुक्ति की गई है।
सूत्रों के अनुसार, मऊगंज की घटना के मद्देनजर पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ये प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।