मऊगंज हिंसा मामला : SP रसना ठाकुर को हटाया, अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार, 1997 बैच के दिलीप कुमार सोनी बने नए एसपी

 
HGHTH

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हिंसा के बाद सरकार ने मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को हटा दिया है। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल लगाया गया है। उनकी जगह दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज एसपी नियुक्त किया गया है। इस बीच, खुलासा हुआ है कि 15 मार्च को उपद्रवियों ने बेकाबू होकर महिला एसडीओपी अंकिता सुल्या और उनकी टीम को जान से मारने की धमकी दी। हालात इतने बिगड़ गए कि एसडीओपी और कुछ पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंद होकर खुद को बचाना पड़ा। भीड़ ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। असफल रहे तो बाहर से ताला लगा दिया।

एसडीओपी अंकिता सुल्या ने बताया कि मौके से पकड़े गए 5 आरोपियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इनकार करने पर भीड़ ने पेट्रोल-डीजल डालकर आग लगाने की धमकी दी। स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस बल को बुलाया गया। एक घंटे बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने आंसू गैस और फायरिंग के जरिए उन्हें सुरक्षित निकाला।

cbb

इस बीच, हत्या के आरोपियों के सलैया गांव में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दी। भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से टीम को लौटना पड़ा। बाद में पुलिस बल के साथ दोबारा कार्रवाई की गई। लेकिन घरों में ताले लगे मिले। अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में, एक आदिवासी परिवार ने शनि द्विवेदी नाम के युवक की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया।

मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग की त्वरित कार्रवाई
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने रसना ठाकुर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल में पदस्थ कर दिया है। उनकी जगह 1997 बैच के दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। दिलीप कुमार सोनी वर्तमान में उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।

गुना एवं इंदौर में एसडीओपी के रूप में कार्यानुभव
उन्होंने 1997 में छतरपुर से राज्य पुलिस सेवा में अपना करियर प्रारंभ किया था। वे गुना और इंदौर में एसडीओपी के पद पर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इंदौर में एएसपी, क्राइम ब्रांच एएसपी तथा लोकायुक्त एसपी के पद भी संभाले हैं। उज्जैन में लोकायुक्त एसपी और EOW एसपी की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली है। अब उन्हें मऊगंज जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Topics

Latest News