REWA : सिरमौर-रीवा मार्ग में तेज रफ्तार XUV कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत : हादसे में एक की मौत, 9 घायल

 
XBB

रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत टिकुरी मोड के पास सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 9 ऑटो सवार घायल हो गए है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर सिरमौर की तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही है। तभी टिकुरी मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार ने दो ऑटो को ठोकर मार दी। ऐसे में क्रमश: दोनों ऑटो पलट गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

हादसा देख राहगीरों ने ऑटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। तुरंत दो एंबुलेंस की मदद से घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 घायलों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मामूली चोट वालों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। इस मामले में विश्वविद्यालय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक बैकुंठपुर क्षेत्र का
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि 18 जुलाई की दोपहर सिरमौर-रीवा मार्ग में क्रमश दो ऑटो आगे पीछे चलते हुए शहर आ रहे थे। इटौरा बाईपास के पहले अनियंत्रित कार ने ऑटो को ठोकर मार दी। ऐसे में ऑटो सवार नत्थूलाल वर्मा मुडहा पुत्र रामानंद 66 वर्ष निवासी धोधकी थाना बैकुंठपुर चपेट में आ गया। उसकी ऑटो के नीचे आने से मौके पर मौत हाे गई है।

ये यात्री हुए घायल
ऑटो दुर्घटना में कौशलेश पुत्र सुशील पटेल 25 वर्ष, विपिन पुत्र रामसुशील पटेल 22 वर्ष, रामकली साकेत पुत्र रामनाथ 70 वर्ष तीनों निवासी देवरा थाना मनगवां घायल हुए है। वहीं ओमीका परिहार पुत्र ज्ञानेन्द्र परिहार 33 वर्ष निवासी लौआ लक्ष्मणपुर थाना सगरा, काशी प्रसाद सोधिंया पुत्र जागेश्वर प्रसाद 54 वर्ष निवासी मझगवां थाना सगरा का रहने वाला है।

इसी तरह शुभ पाण्डेय पुत्र आशीष 9 वर्ष निवासी केशहाई थाना बैकुंठपुर, संध्या पाण्डेय पुत्र आशीष 32 वर्ष निवासी केशहाई थाना बैकुंठपुर, रुकमणि प्रसाद वर्मा पुत्र लालमणि 40 वर्ष निवासी धोधकी थाना बैकुंठपुर, राजेश सिंह बघेल पुत्र मोती लाल 42 वर्ष निवासी डिहिया थाना बैकुंठपुर शामिल है।

Related Topics

Latest News