रीवा बंद का दिखा असर : सड़कों पर उतरे ब्राह्मण और राजपूत संगठन : परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। मऊगंज में युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के बाद रीवा में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आज (मंगलवार) सुबह से ब्राह्मण और राजपूत संगठनों समेत कई सामाजिक संगठन रीवा बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए।
मुख्य रूप से रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में दुकानें बंद हैं, तो कुछ जगह दुकानें खुली हुई हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने रीवा बंद के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए क्या कहा आप भी सुनिए!! @ASinghINC @SP_Rewa @rshuklabjp @RewaCollector @pcsharmainc pic.twitter.com/sp10yC6XP5
— REWA NEWS MEDIA (@MediaRewa9799) March 19, 2025
सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को सहायता की मांग
प्रदर्शनकारी युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शिल्पी प्लाजा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया है। दो थाना प्रभारी और हेलमेट, जैकेट और लाठी-डंडों से लैस जवान मौके पर मौजूद हैं।
बोले- हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे
अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, "अगर किसी आदिवासी की हत्या होती है, तो मुख्यमंत्री संवेदना व्यक्त करते हैं, लेकिन ब्राह्मण युवक की हत्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। हम न्याय चाहते हैं।"
रॉयल राजपूत संगठन के संभाग अध्यक्ष अर्जुन सिंह गहरवार ने कहा, "मऊगंज की घटना से आम जनता में आक्रोश है। रीवा पूरी तरह से बंद रहेगा। हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।"