REWA : BIG BREAKING : MP में कांग्रेसियों ने सरकारी कार्यालय का ताला तोड़कर बना लिया कांग्रेस कार्यालय

 
REWA : BIG BREAKING : MP में कांग्रेसियों ने सरकारी कार्यालय का ताला तोड़कर बना लिया कांग्रेस कार्यालय

  प्रशासन ने नहीं किया आवंटित, उद्घाटन में शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रहे अनुपस्थि

रीवा. लंबे समय से बिना कार्यालय के चल रही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सब्र टूट गया। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने रविवार को आयुक्त कार्यालय से सामने ही सरकारी भवन का ताला तोड़कर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। इतना नहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कार्यालय के सामने बैठक भी जमा ली। वहीं पूरे मामले से कांग्रेस के पार्टी के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बेखबर रहे। दोनों अध्यक्षों ने कहा कि कांग्रेस से कोई भी कार्यालय सरकारी भवन में खोलने के आदेश नहीं मिले ।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी का घोघर स्थित कार्यालय गिरने के बाद अभी तक कोई नया कार्यालय पार्टी द्वारा नहीं बनाया गया है, लेकिन रविवार को आयुक्त कार्यालय के सामने रिक्त संयुक्त महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय का ताला तोड़कर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपना कार्यालय बना लिया। इसमें जिला कांग्रेस कार्यालय का बोर्ड लगाकर विधिवत उद्घाटन किया। इन दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाशंकर मिश्रा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी, कांग्रेस के पार्षद अजय मिश्रा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू व जिला ग्रामीण के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला अनुपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं : मंगू  कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू ने कहा कि सरकारी भवन में कार्यालय खोलने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। वह कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं है। जिन लोगों ने कार्यालय खोला गया है, यह उनका स्वयं का निर्णय है, जो गलत है। ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला ने कहा कि उनको कोई जानकारी नहीं है।

उक्त भवन के आवंटन के लिए आयुक्त कार्यालय को आवेदन दिया है। अभी स्वीकृति नहीं मिली है। कार्यालय नहीं होने के कारण तात्कालिक व्यवस्था के तहत भवन में कार्यालय खोला गया है। कोई कब्जा नहीं किया है। प्रशासन को आवश्यकता होने पर खाली कर दिया जाएगा। 
राकेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी को सरकारी भवन कार्यालय खोलने के लिए आवंटित नहीं किया गया है। सरकारी भवन में कांग्रेस द्वारा कार्यालय खोला गया है, यह मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। ऐसा है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. अशोक भार्गव, संभागायुक्त

Related Topics

Latest News