REWA : भाजपा की पांचवी सूची जारी होते ही मचेगी भगदड़

 
GHG

बागी प्रत्याशियों का कांग्रेस कर रही इंतजार

रीवा। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा करने के बाद राजनैतिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है। अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की एक-एक कर चार सूचियां जारी की लेकिन पांचवी सूची संभवत भाजपा के गले की हड्डी बन सकती है।

जिन बाकी बची सीटों पर  भाजपा को प्रत्याशियों की घोषणा करनी है वहां एक-एक सीट पर कई दावेदार अपनी अपनी कमर कस कर तैयार है। इन दावेदारों में से अगर किसी एक को भी विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलता है तो यह दावेदार पार्टी की जड़ों में मांट्ठा डालने का काम कर सकते हैं।

अगर बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो कामोवेश यही स्थिति कांग्रेस पार्टी की भी है। इस पार्टी में कार्यकर्ता कम और और नेताओं की भरमार है हर आदमी चुनाव लड़ने का इच्छुक है चाहे उसके पास कोई जनाधार हो या ना हो। इन दोनों पार्टियों के बीच की लड़ाई में कहीं ऐसा ना हो कि दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बन चुकी आम आदमी की पार्टी अपना वर्चस्व न बना बैठे

Related Topics

Latest News