REWA : बैकुंठपुर में डाक्टर दिवाकर सिंह को बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर मारी गोली, जगह-जगह नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी

 
vvn

रीवा। जिले के बैकुंठपुर में दोपहर 12 बजे दो बाइक सवार डॉ दिवाकर सिंह के क्लीनिक पर पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर से उनका नाम पूछा। जैसे ही बताया कि डॉक्टर दिवाकर सिंह वही हैे पीछे खड़े युवक ने देसी पिस्तौल निकाल कर उन पर फायर कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाए उसके पहले दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सिरमौर की ओर फरार हो गए।

डॉक्टरों ने बताया की गोली कान के पास लगी, हालत अब सामान्य
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर दिवाकर सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर ले गई जहां प्रारंभिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया की गोली उनके कान के पास लगी है हालांकि उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है ।

अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू
पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में डॉक्टर दिवाकर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से भी किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है । इसलिए उन्हें किसी पर संदेह नहीं है हालांकि पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश कर रही है ।

Related Topics

Latest News