सतना में रीवा EOW ने रोजगार सहायक को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : भुगतान के लिए 10% कमीशन की माँग

 
FGFGFG

सतना में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक के लिए शुक्रवार को रंगेहाथों पकड़ा है। उसने ग्राम पंचायत सोहौला के सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास से निर्माण कार्य का भुगतान कराने 10 प्रतिशत कमीशन मांगा था। इसके बाद सरपंच पति की शिकायत पर टीम ने उसे 5 हजार रुपए लेते रंगेहाथों पकड़ा है। यह सोहावल जनपद में 17 दिन के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एक सचिव और इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

भुगतान के लिए कमीशन मांगा
सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास चौरसिया ने रोजगार गारंटी योजना के तहत पानी की टंकी और दो नालियों का निर्माण कराया था। इस काम की कुल लागत 1 लाख 60 हजार रुपये थी। भुगतान के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी। इसी के लिए आरोपी 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था।

रिश्वत की राशि लेने के लिए आरोपी ने फरियादी को ग्राम पंचायत बाबूपुर में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया। वहीं EOW की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फरियादी भगवानदास पेशे से किसान हैं। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल रही।

Related Topics

Latest News