"रीवा: फर्जी वर्दी, असली गाड़ी! युवक ने थाना प्रभारी की गाड़ी में बैठकर खिंचवाया फोटो, सोशल मीडिया पर उड़ाया कानून का मजाक"

रीवा में अवैध हथियार के साथ पुलिस की वर्दी पहनना और सिरमौर थाने के वाहन पर बैठना युवक को भारी पड़ गया। फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में भौकाल जमाने के लिए अवैध हथियारों के साथ पुलिस की वर्दी पहन कर थाने के शासकीय वाहन में युवक ने तस्वीरें ली थीं। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि फेसबुक में फोटो वायरल होने के बाद सिरमौर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
संजय गैंगस्टर नाम की आईडी से पोस्ट किया
उन्होंने बताया कि युवक ने अपनी फोटो फेसबुक पर बनाई गई संजय गैंगस्टर नाम की आईडी से पोस्ट की थी। जो कुछ समय के बाद वायरल हो गई। आरोपी युवक का नाम संजय विश्वकर्मा है और वह सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदहना गांव का निवासी है। हालांकि युवक को सिरमौर थाने का शासकीय वाहन कैसे मिला और किसने उसे उपलब्ध कराया इस सवाल को लेकर थाने के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी युवक की हर संभावित जगह में की जा रही है।