REWA को मिले नए आईजी और डीआईजी : गृह विभाग ने देर रात किये 15 आईपीएस अफसरों के तबादले

 
thth

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने रविवार देर रात इसके आदेश जारी किए। इस फेरबदल में रीवा रेंज के आईजी और डीआईजी सहित प्रदेश में कई अन्य अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

रीवा को मिले नए आईजी और डीआईजी
रीवा में आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में गौरव राजपूत को पदस्थ किया गया है। वहीं, डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में राजेश सिंह की नियुक्ति की गई है। इससे पहले डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में बुला लिया गया है। मऊगंज जिले में एएसआई की हत्या की घटना के बाद यह बदलाव किया गया है।

गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है। वे इससे पहले गृह विभाग में ओएसडी के पद पर थे। वहीं, राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वे इससे पहले भोपाल में डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल के पद पर कार्यरत थे।

लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद हटाए गए
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटा दिया गया। उनकी जगह योगेश देशमुख को नया लोकायुक्त प्रमुख बनाया गया।
जयदीप प्रसाद को अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई। जबकि योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया, वे इससे पहले एडीजी, इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत थे।

Related Topics

Latest News