REWA : 30 घंटे से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी जिंदगी की जंग हार गया मयंक, त्यौंथर SDM संजय कुमार जैन ने की मौत की पुष्टि
रीवा। जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे बालक मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। उसे बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार 6 वर्ष के मयंक की सांसें थम चुकी हैं। त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने मयंक की मौत की की पुष्टि है और अब त्यौंथर में पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। मयंक तक एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंच गई, टीम ने उसे मृत बताया है। शव निकालने के बाद डॉक्टर परीक्षण करेंगे।
इससे पहले खुले बोरवेल में फंसे हुए मयंक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन बचाव टीम देर रात तक इस 6 वर्ष के बच्चे तक नहीं पहुंच सकी थी। बच्चे की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे। बच्चे तक पहुंचने के प्रयास में रेस्क्यू टीम लगी रही। खुदाई के दौरान जलस्तर बढ़ गया था। पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया ,लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
#WATCH | DM Rewa, Pratibha Pal says, "...We are trying to connect the 50-feet drilling (vertical) to a horizontal tunnel and connect it to the Borwell. The NDRF team has been constantly working...There are some hurdles. We expect to reach the touch point in the next 1-1.5… https://t.co/P12NkMPhWZ pic.twitter.com/CsRGDw7oKP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2024
लगातार 30 घंटे से ज्यादा वक़्त तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जो मौके पर 24 घंटे मौजूद रहकर बच्चे को बचाने के प्रयास में लगे रहे, इतनी जद्दोजहद के बाद भी बोरवेल के गड्ढे में फसा मयंक आखिर जिंदगी की जंग हार गया। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल में गिरे मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है, उसे बाहर निकाल लिया गया है, मयंक की सांसे अब हमेशा के लिए खामोश हो चुकी हैं, मृत बच्चे कि बॉडी का त्यौंथर अस्पताल में पोस्ट मार्टम करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
दो रातों से नहीं सोए अधिकारी व रेस्कयू टीम
बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रातों से नही सोए थे अधिकारी व रेस्कयू टीम के लोग, लेकिन ये प्रयास नाकाफी रहे। कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, जिप सीईओ सौरभ सोनवाड़े, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम संजीव जैन, एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय मौके पर मोर्चा संभाले हुए रहे। तीसरे दिन भी रेस्कयू ऑपरेशन चला।