रीवा महापौर की बीजेपी दफ्तर में तस्वीर वायरल, कांग्रेस से नाता तोड़ने की अटकलें तेज

 
GHGH

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। 7 अप्रैल को भोपाल में हुई महापौर परिषद की बैठक के बाद कांग्रेस और बीजेपी के राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। इसकी वजह बनी रीवा के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की एक वायरल तस्वीर, जिसमें वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और अन्य बीजेपी महापौरों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में सबसे खास बात यह रही कि बैकग्राउंड में बीजेपी मध्यप्रदेश का बड़ा बैनर साफ दिखाई दे रहा है, और अजय मिश्रा बाबा मीटिंग की सेंटर लाइन में बैठे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने हलचल मचा दी है। कई यूज़र्स महापौर पर पार्टी बदलने के आरोप लगाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

24 साल बाद कांग्रेस की जीत, अब बदलते समीकरण?
जुलाई 2022 में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा के प्रबोध व्यास को हराकर 24 साल बाद कांग्रेस को महापौर पद पर जीत दिलाई थी। उन्होंने 10,282 वोटों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब उनका बीजेपी नेताओं के साथ बैठना कांग्रेस समर्थकों को खटक रहा है।

कांग्रेस का खंडन – “बैठक में सभी महापौर थे”
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि यह तस्वीर महापौर परिषद की नियमित बैठक की है, जिसमें राज्यभर के सभी 17 महापौर शामिल हुए थे। “जो बातें उड़ रही हैं, वो महज़ अफवाह हैं,” उन्होंने कहा।

महापौर ने खुद शेयर कीं कुछ तस्वीरें – पर वो नहीं
अजय मिश्रा बाबा ने अपने सोशल मीडिया पर बैठक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री विश्वास सारंग के साथ दिख रहे हैं। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ वाली तस्वीर उन्होंने शेयर नहीं की — जिससे चर्चाओं को और हवा मिल गई।

राजनीतिक संकेत या सामान्य सहभागिता?
हालांकि कांग्रेस इसे रूटीन मीटिंग बता रही है, लेकिन जिस तरह भाजपा नेताओं के बीच कांग्रेस महापौर की "सेंटर स्टेज" मौजूदगी दिखी, उससे सियासी विश्लेषक भी यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस से असंतुष्ट हैं? या यह किसी भविष्य की तैयारी का संकेत है?

Related Topics

Latest News