Rewa News : पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 15 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : पढ़िए

रीवा के तराई अंचल में जवा थाना क्षेत्र के कुशमेदा गांव में 15 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि जवा पुलिस के एक आरक्षक के ब्लैकमेलिंग के चलते किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना शनिवार की बताई जा रही है, जबकि रविवार दोपहर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस के समझाइश के बाद परिजन मान गए।
दोस्त के साथ देखने पर थाने ले गई पुलिस
मृतका की बहन के अनुसार, 21 मार्च को उसकी बहन 10वीं का परीक्षा देकर लौट रही थी। इसी दौरान वह जवा थाने के पास अपने साथी छात्र के साथ सेल्फी लेने लगी। तभी मौके पर जवा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी शिवेंद्र मिश्रा ने उन्हें रोकते हुए पूछताछ की। साथ ही दोनों को पकड़कर थाने ले गया।
पैसे की मांग और धमकी का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने किशोरी और उसके साथी छात्र को धमकाते हुए उन दोनों की फोटो वायरल करने की धमकी दी और गांव के समाज के किसी ग्रुप में उनकी फोटो शेयर कर दी। देर शाम तक थाने में बैठाए रखा। इतना ही नहीं, छात्र-छात्रा को छोड़ने के एवज में परिजनों से पैसों की भी मांग की गई। किसी तरह परिजन किशोरी और उसके साथी को घर ले आए, लेकिन घटना से आहत किशोरी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने 3 घंटे किया हंगामा
घटना के विरोध में परिजन शनिवार शाम से ही आक्रोशित थे, जिसके बाद उन्होंने रविवार दोपहर 1 से 4 बजे तक रोड जाम कर दिया। हालांकि, प्रशासन के समझाइश के बाद परिजन मान गए। इस मामले को लेकर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे है। जिसमें संबंधित पुलिसकर्मी का नाम आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।