Rewa News : पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विवादित बयान को लेकर अधिवक्ताओं ने सिविल लाइन में दिया शिकायती आवेदन, FIR दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग

 
vddvdv

मऊगंज हिंसा को लेकर बीएसपी के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विवादित बयान पर रीवा में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। सोमवार शाम अधिवक्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर बुद्धसेन पटेल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। इसके साथ ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मामले को न्यायालय ले जाने की चुनौती भी दी।

अधिवक्ता मानवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि बुद्धसेन पटेल का यह बयान मऊगंज और रीवा में हिंसा को भड़काने वाला और दो समुदायों को आपसी संघर्ष के लिए उद्वेलित करने वाला है। जिससे हिंसा भड़क सकती है।
दरअसल मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने विवादित बयान दिया है। 

fhh

इसका वीडियो भी सामने आया है। शनिवार को आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि- हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया है। इसी की जरूरत है। कब तक सहते रहोगे, कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे, उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया। पूर्व सांसद ने कहा कि आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे। 

आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा था, उसके घर जाकर उसको काट दिया। पुलिस पर भी हमला कर दिया। उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया।

इससे पहले बसपा और आदिवासी संगठन के लोगों मऊगंज हिंसा को लेकर आईजी को ज्ञापन भी सौंपा। बुद्धसेन पटेल 1983 में बसपा के टिकट पर रीवा से विधायक और 1996 में रीवा से सांसद रह चुके हैं। बसपा छोड़ वे भाजपा में भी गए थे। कुछ सालों बाद उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली।

अधिवक्ता बोले- पूर्व सांसद दंगा फैलाने की राह में
पूर्व सांसद के भड़काऊ भाषण पर रीवा के एडवोकेट बीके माला ने कहा कि जिस भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि बुद्धसेन पटेल दो समुदायों के बीच हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं।

वो मंच से आदिवासी समाज के भोले-भाले लोगों को इस तरह की हिंसा करने की प्रेरणा दे रहे हैं। वो अब कितने और पुलिसकर्मियों की हत्या रीवा में कराना चाहते हैं। उनके इस बयान से ऐसा भी लग रहा है कि मऊगंज में हुई हिंसा में उनकी भूमिका भी हो सकती है, जिसकी जांच की जरूरत है। वहीं पूरे मामले में रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बुद्धसेन पटेल का बयान बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस और प्रशासन को तत्काल FIR दर्ज करनी चाहिए।

Related Topics

Latest News