Rewa News : रीवा को महानगर की तर्ज पर विकसित करने साईं मंदिर स्थिति 100 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू

 
dff

रीवा के शिल्पी प्लाजा के पीछे पास साईं मंदिर के आसपास स्थिति 100 दुकानों को हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृगनयनी से लेकर अग्रसेन चौक तक सड़क के किनारे लगभग 100 दुकानें हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई मंगलवार दोपहर शुरू की गई है। नगर निगम के मुताबिक इन्हीं दुकानों के अतिक्रमण की वजह से इस रोड में आए दिन जाम की स्थिति बनती है। जिसकी वजह से इन्हें हटाना बहुत जरूरी है।

मंगलवार दोपहर दलबल के साथ पहुंचे निगम के हमले ने दुकानदारों को तत्काल सामान खाली करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे दिए। इसके बाद दुकानदारों ने विरोध भी जताने की कोशिश की। इस पर नगर निगम के अधिकारी कहते नजर आए कि रीवा को महानगर की तर्ज पर विकसित करना है। इसके लिए अतिक्रमण को हर हाल में हटाना पड़ेगा।

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि रीवा में लगातार अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हो रही है। रीवा में स्वच्छता को लेकर लगातार काम चल रहा है। इस बार लक्ष्य रखा गया है कि स्वच्छता में रीवा को फाइव स्टार बनाया जाएगा। ऐसे ही शहर की सुंदरता को लेकर भी काम चल रहा है। कुछ अतिक्रमणकारियों ने जगह-जगह पर झोपड़ी बना रखी है। इस वजह से आए दिन यातायात प्रभावित रहता है। इसके साथ ही शहर में जाम की स्थिति बनती है। इसी के तहत नगर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

Related Topics

Latest News