Rewa News : कल रीवा बंद का ऐलान, व्यापारियों से बंद में सहयोग : सुबह से बंद कराने सड़कों पर उतरेंगे संगठन

मंगलवार को रीवा बंद रहेगा। बंद का ऐलान अलग-अलह सामाजिक संगठनों ने एक साथ किया है। इसमें रॉयल राजपूत संगठन, ब्राह्मण संगठन और अन्य संगठन भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने अभी इस बंद पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोमवार रात विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरकर लोगों और व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
सोमवार रात रीवा की सड़कों पर इसके लिए मुनादी भी करवाई जा रही है। लाउड स्पीकर से ये ऐलान किया जा रहा है कि मंगलवार को अपनी अपनी दुकानें ना खोलें। क्योंकि मंगलवार को रीवा बंद रहने वाला है।
घटना के विरोध में किया जा रहा बंद
दरअसल बंद का आयोजन रीवा और मऊगंज में पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में किया जा रहा है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इंदौर से लेकर रीवा और मऊगंज में हर जगह मारपीट की घटनाएं घट रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। निर्ममता से पुलिस और युवक की हत्या की गई है।
'सुबह सड़कों पर मौजूद रहेंगे'
रॉयल राजपूत संगठन के संभाग अध्यक्ष अर्जुन सिंह गहरवार ने बताया कि जिस तरह से मऊगंज में पुलिसकर्मी और युवक की हत्या की गई है। उससे आम जनमानस में आक्रोश और असंतोष का माहौल है। इन्हीं घृणित घटनाओं के विरोध में कल रीवा पूरी तरह से बंद रहेगा। हम सभी सुबह से सड़कों पर लोगों से अपील करने के लिए मौजूद रहेंगे। आज से ही मुनादी कराई जा रही है। दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।