Rewa News : रीवा पुलिस ने 48 घंटे में अंधी हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 
vcvcv

रीवा। जिले की मनगवां थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी और मृतक की शिनाख्त होते ही मामला रहस्यमय हो गया।

क्या था मामला?
मनगवां थाना अंतर्गत एक खेत के पास युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान बाद में संजय पटेल के रूप में हुई। शव की हालत और घटनास्थल के हालातों को देखकर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू की। कोई प्रत्यक्षदर्शी न होने से मामला पूरी तरह अंधी हत्या बन गया था।

48 घंटे की मशक्कत और टेक्निकल एनालिसिस से खुलासा
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और संदिग्धों की गतिविधियों को खंगालते हुए दो आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और हत्या की वजह
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल साहू और विजय पटेल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का कारण पुरानी रंजिश और आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

SP का बयान
एसपी विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पुलिस की टीम ने इस अंधी हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से काम किया और टेक्निकल जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। भविष्य में भी इस तरह के अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस सतर्क है।"

Related Topics

Latest News