Rewa News : स्ट्रीट वेंडर्स ध्यान दें! रीवा में अब बिना वैध कार्ड दुकान लगाना पड़ेगा महंगा, कमिश्नर ने जारी की चेतावनी

"रीवा में बाजार बैठकी पर हो रहे विवादों को देखते हुए नगर निगम ने अब फर्जी पर्चियों और बिना रजिस्ट्रेशन दुकानों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि अब बिना वैध आईडी और सील वाली पर्ची पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।"
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा (म.प्र.) | शहर की सड़कों पर अनियंत्रित बाजार बैठकी और फर्जी पर्चियों के माध्यम से जगह कब्जाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने अब सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवड़े ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब केवल वैध पंजीकरण कार्ड और अधिकृत पर्ची के आधार पर ही सड़क किनारे दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी।
फर्जी पर्ची पर दुकान? अब नहीं चलेगा!
नगर निगम को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार बैठकी के नाम पर फर्जी पर्चियां बांटी जा रही हैं, जिनमें निगम की कोई अधिकृत सील नहीं होती। इससे सड़क किनारे अतिक्रमण बढ़ रहा था और ट्रैफिक अव्यवस्थित हो रहा था। कई बार विवाद और झगड़े की नौबत भी आ जाती थी।
बिना रजिस्ट्रेशन वालों पर होगी कार्रवाई
कमिश्नर सोनवड़े ने कहा कि "अब बिना वैध रजिस्ट्रेशन कार्ड और नगर निगम की सील लगी पर्ची वालों के खिलाफ जुर्माने से लेकर जब्ती तक की कार्रवाई की जाएगी।" नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान भी शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत वेंडरों के पंजीकरण को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।
निगम की अपील – केवल अधिकृत शुल्क ही दें
नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी वेंडर्स और नागरिकों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं व्यक्तियों को शुल्क दें जिनके पास नगर निगम की सील वाली अधिकृत पर्ची और वैध पहचान पत्र हो। इससे फर्जीवाड़े और अराजकता पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
क्यों है ये फैसला ज़रूरी?
शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए
- फुटपाथ और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए
- असली जरूरतमंद वेंडरों को न्याय दिलाने के लिए
- साफ-सफाई और सुचारू बाजार व्यवस्था के लिए
"रीवा नगर निगम ने अवैध बाजार बैठकी पर सख्त कदम उठाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। अब सिर्फ वैध पर्ची और नगर निगम की सील वाले ही दुकान लगा सकेंगे।"