Rewa News : शहर में दिनदहाड़े चिराहुला मंदिर से लौट रहें युवक- युवती पर हुई तीन राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप,आरोपी मौके से हुआ फरार

 
SDGDG

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर में अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद है कि वे कब किस घटना को अंजाम दे दें यह कह पाना बड़ा मुश्किल है। इसी तरह की घटना आज सुबह लगभग 10 बजे बिछिया थाना क्षेत्र के SAF चौराहा में उस समय घटित हुई जब एक परिचित के युवक युवती दोनों साथ में मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक मौके पर पहुंचे एक युवक ने वाद विवाद शुरू किया और जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते हैं तब तक आरोपी युवक ने देसी कट्टा निकालकर फायर कर दिया।

fgfg

अचानक हुई इस वारदात से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी घटना स्थल से फरार होने में कामयाब रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी सहित बिछिया थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू की।

ghh

सूत्रों की माने तो आरोपी टमस बंसल द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ कर मामले की असल वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Related Topics

Latest News