Rewa News : ‘पानी पिलाना ईश्वर का काम’: कलेक्टर ने सराहा बेनिसन सोसायटी का जल सेवा अभियान : 30 स्थानों पर लगे प्याऊ

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 'जलम: जल सेवा अभियान' का उद्घाटन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य उन नागरिकों को निशुल्क स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराना है, जो बाजार से पानी की बोतल खरीदने में सक्षम नहीं हैं।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर कहा, "भीषण गर्मी में प्यासों को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। शीतल जल गर्मी में अमृत के समान है। इस नेक कार्य के लिए मैं संस्था को साधुवाद देती हूं। यह कार्य वास्तव में ईश्वर का काम है।"
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पूजन-अर्चन व तुलसी एवं आम के पौधों से स्वागत के साथ हुई। इस दौरान पर्यावरण-संवर्धन का संदेश भी दिया गया, और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर बल दिया गया। उद्घाटन अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी डीपीओ प्रतिभा पांडे, एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, एडी आशीष द्विवेदी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, रेडक्रॉस सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव, रेडक्रॉस उपाध्यक्ष ए. कर खान, सोसायटी अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला सहित अनेक समाजसेवी और अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अभियान के तहत बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी रीवा शहर में 25 से 30 स्थानों पर प्याऊ केंद्र स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को गर्मी में राहत मिल सके।
संस्था की यह पहल केवल जल सेवा तक सीमित नहीं है — बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी पिछले आठ वर्षों से सेवा कार्यों में सक्रिय है और जरूरतमंदों को कपड़े, चप्पल, भोजन जैसी आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराती है। संस्था ने लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई जरूरतमंद उन्हें मिले तो बेझिझक संपर्क करें।
इस अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा की भावना और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण से हम मिलकर गर्मी जैसी प्राकृतिक चुनौती को भी मात दे सकते हैं।