Rewa News : रीवा में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी सीधी से गिरफ्तार

 
dfgg

रीवा में एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी गरीबी का फायदा उठाकर उसे नौकरी दिलाने का लालच दिया था।

महिला ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं, किसी कदर मुझे कोई भी काम दिला दो। जिस पर युवक उसे काम दिलाने का कहकर एक कमरे में ले गया। वहां जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर जबलपुर भी ले गया, जहां उसने एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई थी
पीड़िता और उसके पति ने 19 फरवरी को बिछिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 26 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सीधी से गिरफ्तार
बिछिया थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सीधी जिले के चुरहट का रहने वाला रविदास विश्वकर्मा है। आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Related Topics

Latest News