REWA : NSUI ने की विभन्न कोर्सों के लिए बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग

 
REWA : NSUI ने की विभन्न कोर्सों के लिए बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग

रीवा. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में सत्र 2019 - 20 में विभन्न कोर्सों के लिए बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने की है। इस संबंध में पदाधिकारियों ने प्राचार्य से मुलाकात की और सत्र 2018 - 19 के अनुसार फीस लेने की मांग की। 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव मंजुल त्रिपाठी एवं संभागीय समन्यवक अभिषेक तिवारी ने प्राचार्य डॉ. एसयू खान को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य से गुजारिश की गई है कि छात्रों से पिछले सत्र के अनुसार ही फीस ली जाए। कहा कि, कॉलेज प्रशासन ऐसी कोई सुविधा नहीं बढ़ाई है जिसे लेकर फीस बढ़ाई जा सके। 

आरोप लगाया कि पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। छात्रवृत्त्ति को लेकर भी पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को घेरा। कहा कि अभी तक छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में नहीं डाली गई है। 

इस दौरान एनएसयूआई के अतुल सिंह परिहार, विपिन चतुर्वेदी, अमन अम्बुज, शिवम मिश्र सहित कई छात्र मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News