REWA : जिला दण्डाधिकारी ने 8 अपराधियों को किया जिलाबदर
Oct 19, 2018, 10:16 IST
जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन के उद्देश्य से 8 आदतन अपराधियों को रीवा जिले की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए हैं।
जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन के उद्देश्य से 8 आदतन अपराधियों को रीवा जिले की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 8 अपराधियों को संबंधित थानों में प्रतिमाह प्रथम सोमवार को हाजिरी देने के आदेश भी जारी किये गए हैं।
केशवपाल सिंह पिता राजबहोरन निवासी राजगढ़ सिरमौर, सुनील तिवारी पिता चन्द्रभान निवासी बिछिया, राजेश मुड़हा पिता रामलाल निवासी मुड़हान टोला मऊगंज, उदय प्रकाश तिवारी ऊर्फ रिंकू पिता नागेश्र्वर निवासी घुरेहटा मऊगंज, सोनू उर्फ अकील खान पिता मोहम्मद नईम खान निवासी निपनिया, टोनी वर्मा पिता सूरजबली वर्मा निवासी तरहटी, सुजीत उर्फ गोविंदा लोनिया पिता नरेश लोनिया निवासी घोघर तथा डबलू पटेल उर्फ जितेन्द्र पिता भइयालाल निवासी रतहरा को जिला दण्डाधिकारी द्वारा रीवा जिला एवं उसके सीमावर्ती जिलों से एक वर्ष की अवधि के लिये निष्कासित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा मानी उर्फ गजेन्द्र सिंह पिता बंशबहोर सिंह निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर, प्रदीप उर्फ कल्लू तिवारी पिता धर्मराज पिता बलराम प्रसाद तिवारी थाना डभौरा, शैलेन्द्र स्वीपर पिता बब्बू स्वीपर निवासी धोबिया टंकी थाना सिटी कोतवाली, छोटे साकेत उर्फ रामसखा पिता श्यामलाल निवासी कनौजा थाना बिछिया, रजनीश उर्फ जग्गा पिता रामप्रकाश विश्वकर्मा निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया, दिलीप रिजवानी पिता गजनमल निवासी तोपखाना थाना बिछिया, विजय कुमार गुप्ता पिता प्रभुदयाल गुप्ता थाना मऊगंज एवं सनी चौरसिया पिता श्रीधर निवासी वार्ड क्रमांक पांच थाना मऊगंज को माह के प्रथम सोमवार को संबंधित थानों में उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर एवं थानों में उपस्थिति के आदेश दिए जा रहे हैं। अभी तक थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत 16, सिविल लाइन अन्तर्गत 13, विश्वविद्यालय, मऊगंज, सिरमौर, मनगवां अन्तर्गत 4-4, बिछिया एवं रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत 2-2 तथा चोरहटा, गोविंदगढ़, गुढ़, लौर, सेमरिया, सगरा, हनुमना एवं सोहागी थानान्तर्गत एक-एक अपराधियों सहित कुल 57 अपराधियों को जिले से बाहर जाने का आदेश दिया जा चुका है। इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली व गोविंदगढ़ में 5-5, थाना विश्र्वविद्यालय में 4, थाना बैकुण्ठपुर में 6, थाना बिछिया, मऊगंज, लौर व सोहागी में 3-3 तथा थाना सिविल लाइन, रायुपुर कर्चुलियान, शाहपुर, डभौरा, सिरमौर, मनगवां, नईगढ़ी व सेमरिया के एक-एक अपराधी सहित कुल 40 अपराधियों को थाने में प्रति सोमवार उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिए गए हैं।