REWA : ये सड़क अचानक धंसने लगी और वाहन उसमें समाने लगे, मच गया हड़कंप

 

REWA : ये सड़क अचानक धंसने लगी और वाहन उसमें समाने लगे, मच गया हड़कंप

रीवा। शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर जताई जा रही आशंकाओं के बीच अब समस्याएं शुरू हो गई हैं। कुछ मिनट के लिए हल्की बारिश हुई, इसमें पानी का भी तेज बहाव सड़कों पर नहीं था, इसके बावजूद सड़कें धंसने लगी। वार्ड क्रमांक 12 में खुटेही मोहल्ले में विश्वविद्यालय मार्ग के किनारे कुछ वाहन सड़क पर ही खड़े थे। दोपहर करीब दो बजे कुछ मिनट के लिए बारिश हुई।

 नालियां जाम होने के चलते सड़क पर ही पानी भरने लगा। देखते ही देखते सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई नाली धंसने लगी। ठेकेदार की ओर से अपनी तरह से इसकी मरम्मत भी करा दी गई थी। मौसम सूखा होने की वजह से वाहनों की आवाजाही भी हो रही थी लेकिन बारिश हुई तो यह धंस गई, जिसमें कई वाहन फंस गए हैं। इसी तरह जनपद कार्यालय के पास भी सड़क धंस गई है।

विश्वविद्यालय मार्ग में ही ठेकेदार ने पक्की सड़क को काटकर सीवर लाइन बिछाने का काम किया है। इसकी मरम्मत नहीं की गई है, जबकि दूसरी योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, इसका भी लाभ ठेकेदार उठाने के प्रयास में है। यही कारण है कि उक्त मार्ग में सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए दिल्ली की केके स्पन कंपनी को ठेका दिया गया है। शुरुआत से ही कंपनी का कार्य सवालों के घेरे में रहा है, लगातार इसके विरोध में कई मोहल्लों में प्रदर्शन भी हुआ। नगर निगम प्रशासन की ठेका कंपनी पर मेहरबानी की वजह से पूरे शहर में ऐसे काम किया गया है कि तेज बारिश हुई तो लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

कई मोहल्लों में नहीं कराई सड़कों की मरम्मत 
सीवरेज की लाइन बिछाने के साथ ही नगर निगम ने ठेका कंपनी से अनुबंध किया है कि शहर की जो भी सड़कें खोदी जाएंगी उन्हें उसी तरह मरम्मत किया जाएगा। झिरिया मोहल्ले में पूरी सड़क ही खोदकर रास्ता बंद कर रखा है। अभी तक किसी तरह लोग अपने घरों में पहुंच रहे थे लेकिन तेज बारिश हुई तो यह मार्ग कीचड़ से सन जाएगा और लोगों का अपने घर तक पहुंचना मुश्किल होगा। बीते साल कुछ दिनों के लिए इस तरह की समस्या निर्मित हुई थी।

Related Topics

Latest News