REWA : लापरवाही पर ITI प्राचार्य को फटकार, जानिए क्या है मामला
Mar 28, 2019, 10:19 IST
कमिश्नर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में किया नि:शक्त वर्कशॉप का निरीक्षण, साफ - सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर जताई नाराजगी
रीवा. कमिश्नर डा. अशोक कुमार भार्गव ने मंगलवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नि:शक्त वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नि:शक्त विद्यार्थियों के लिए संचालित कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कोपा की कक्षा में छात्र - छात्राओं से बात की। पढ़ाई के दौरान आ रही कठिनाइयों एवं असुविधाओं की जानकारी ली। संस्थान में सफाई एवं अन्य अव्यवस्था को लेकर प्राचार्य सीएल पटेल एवं संयुक्त संचालक आर के द्विवेदी को फटकार लगाई। कहा कि मुझे यहां गंदगी देखने को मिली यह खेद की बात है। निर्देशित किया कि साफ. - सफाई की व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त करें।
छात्रों ने कहा छात्रावास में गंदगी
आईटीआई परिसर में ही नि:शक्त छात्रों के लिए छात्रावास है। जहां कुछ छात्र रहते हैं। विद्यार्थियों ने छात्रावास में भी साफ. - सफाई ठीक नहीं होने की शिकायत की। इस पर उन्होंने संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं एसडीएम हुजूर को छात्रावास का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
रैम्प मानक के अनुरूप नहीं
निरीक्षण में डा. भार्गव ने नि:शक्त वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर बने रैम्प को देखा। जो मानक के अनुरूप नहीं है। निर्धारित मानक से छोटा बना हुआ है। निर्देश दिए कि निर्धारित मानक के तहत रैम्प बनवाया जाए। शौचालय एवं पानी की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। छात्रावास में बच्चों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।