सड़ी मिठाई खिला रहा था रीवा का फेमस जय डेयरी? वीडियो वायरल, अधिकारी मौन!"

 
bfbfb

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर की चर्चित जय डेयरी एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह मिठाई की मिठास नहीं, बल्कि सड़ी हुई रसमलाई है। खाद्य विभाग ने जब छापा मारा, तो मिठाई में दुर्गंध और सड़न पाई गई। मौके पर ही रसमलाई का सैंपल लिया गया, जिससे साफ हुआ कि उपभोक्ताओं की सेहत से सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है।

हैरानी की बात तब सामने आई जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वयं दुकान संचालक के बचाव में नजर आए, मानो पूरा मामला दबाने की कोशिश हो रही हो।
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि संचालक खुद सड़ी मिठाई को दुकान के बाहर फेंक रहा है — जो यह साबित करता है कि लापरवाही हुई है।

स्थानीय जनता का सवाल सीधा है:
जब मिठाई जैसी चीज़ में लापरवाही हो रही है और जिम्मेदार अधिकारी ही आंख मूंद लें, तो फिर आम इंसान की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

आरोप है कि अधिकारी ने दुकान संचालक का खुलकर बचाव किया, और कार्रवाई को हल्के में लिया। वहीं दुकान के बाहर सड़ी हुई रसमलाई को फेंकते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

स्थानीय नागरिकों और उपभोक्ताओं में इस लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर नामी दुकानों में भी ऐसी गड़बड़ी हो रही है, और प्रशासन उसे नजरअंदाज कर रहा है — तो फिर आम जनता की सेहत की जिम्मेदारी कौन लेगा?

क्या कहता है प्रशासन?
इस मामले पर अब तक कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। अधिकारी जांच की बात कहकर मामले को शांत करने की कोशिश में हैं।

क्या प्रशासन अब भी कार्रवाई करेगा या भ्रष्टाचार की मिठाई में सबकुछ घुल जाएगा?

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:
“रसमलाई नहीं, जहर परोसा जा रहा है।”
“वीडियो देखकर घिन आ गई, प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।”
“अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन होगा।”

Related Topics

Latest News