Cash for Coverage मामले में क्यों नहीं हो रही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर कार्यवाही
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से लड़ने वाले प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बांटे थे रुपये
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विगत दिवस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शहर के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को लिफाफे में 500-500 रुपए डालकर वितरित किए गए थे। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ, उक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह द्वारा की गई थी। राजनीतिक जानकारों की माने तो इस तरह के प्रकरण में या तो उक्त मामले की शिकायत किसी अन्य दल के नेता द्वारा चुनाव आयोग में की जाती तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी।
APP कैश फॉर कवरेज का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, देखें @drnarottammisra @AAPDelhi @aajtak @narendramodi @ABPNews @Janardan_BJP @OfficeOfKNath @INCIndia @AAPPunjab @AAPDelhi @AamAadmiParty @AllIndiaBSP @BBCHindi @rshuklabjp @vdsharmabjp @NCPspeaks @MPelection_2023 pic.twitter.com/aStjoY4nfw
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) October 29, 2023
यह भी पढ़े : मनगवां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदलना बीजेपी को पड़ सकता है महंगा
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह का कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। चुनाव आयोग को स्वतः इस मामले को संज्ञान में लेकर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए और तो और जो आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई का ढिंढोरा पीटकर शहर के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए वोट मांग रही है उसी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि प्रखर प्रताप सिंह जैसे उम्मीदवार को तत्काल पार्टी से निकलकर किसी अन्य योग्य उम्मीदवार को अपने दल से गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाना चाहिए।
यह भी पढ़े : सेमरिया सीट अभय एवं केपी के लिए बन गई प्रतिष्ठा का सवाल
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से थोड़ी देर के लिए मान लिया जाए की 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम में गुढ़ क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह जीत भी जाते हैं तो भी अन्य दल के प्रत्याशियों द्वारा उनके कैश फॉर कवरेज मामले की वीडियो चुनाव आयोग में भेज कर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रद्द करने की मांग की जाएगी।