SIDHI : परिहार बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरी 4 लोगों का मिला शव, 7 लोग सुरक्षित बचें : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
सीधी। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र मे बडी ही दर्दनाक घटना सामने आई है, अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार.. बताया जा रहा है कि सीधे से करीब 7:00 बजे सुबह बस सतना की ओर रवाना हुई थी, जो कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास सवारी बस जो अनियंत्रित होकर नहर मे गिरी और समा गई,
नहर में समाई बस का कोई अता पता नहीं..
बताया जा रहा है कि 4 लोगों का शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया है, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है, वही 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित बचाए गए है, बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी.
रामपुर नैकिन पुलिस अपने दल बल सहित घटना स्थल पहुंची, और रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वही सीधी जिले के आला अधिकारी लगातार फोन के माध्यम से पल-पल की जानकारी संग्रहित कर रहे हैंआपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट है, उक्त घटना कैसे घटित हुई इसके पीछे मुख्य वजह क्या है, आखिर बस कैसे नहर में गिरी, यह पूरा मामला जांच का बना हुआ है।
अपडेट
घटना स्थल पर रीवा जोन आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी सीधी पंकज कुमावत, एसपी रीवा राकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल और कलेक्टर सीधी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद, क्रेन के जरिये सर्च ऑपरेशन जारी।
मध्यप्रदेश की सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली खबरें
रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें
पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा
खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534