ANKITA RAINA ने रचा इतिहास, रूसी जोड़ीदार कैमिला के साथ मिलकर जीता महिला डबल्‍स का खिताब, बनी दूसरी भारतीय

 
      ANKITA RAINA ने रचा इतिहास, रूसी जोड़ीदार कैमिला के साथ मिलकर जीता महिला डबल्‍स का खिताब, बनी दूसरी भारतीय

भारत की अंकिता रैना ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीता, जो उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है। इस जीत से यह 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी महिला डबल्स रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार शीर्ष-100 में भी शामिल हो जाएगी। सानिया मिर्जा के बाद टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाली अंकिता पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

महानायक फिर बीमार: 78 साल के अमिताभ बच्चन ने दिए सर्जरी के संकेत, जानिए क्या है संकेत?

अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत से अपनी रूसी जोड़ीदार के साथ 8000 अमेरिकी डॉलर (करीब 58 लाख रुपये) बांटे और उन्हें 280 रैंकिंग अंक मिले। इससे वह अगले सप्ताह जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 94वें स्थान पर पहुंच जाएंगी। अंकिता अभी 115वें स्थान पर हैं।

Related Topics

Latest News